Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend

Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend, Sad Love Quotes for Girlfriend,
Sad Love Shayari..!!


मोहब्बत करने वालो के नाम एक पैगाम मेरा भी… “वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो, वरना खुदा की खातिर किसी की ज़िंदगी तबाह ना करो” !!

नदी के किनारे जैसा था हमारा रिश्ता, साथ तो चले मगर कभी मिल ना सके !!
कोई ख़ुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला हैं ज़िंदगी का यारो.. कोई भरोसे के लिए रोया.. तो कोई भरोसा कर के रोया !!
मेरा दिल उस वीरान टापू की तरह है, जिससे समुंदर की लहरे टकराती तो है मगर उसके पास कभी रुकती नही !!
मोहब्बत की बाते सिर्फ किताबो में अच्छी लगती हैं, हकीकत में उतर के देखो बहुत नागवार लगती हैं !!
जख़्म इतना गहरा दिया है तूने मेरे दिल के शुर्ख दीवारों पर, कि अब किसी और की मोहब्बत शायद उसे कभी ना भर सकेगी !!
मेरे दिल की हकीक़त उस वीरान सड़क से पूछो, जिसपर मुसाफ़िर तो बहुत आते है मगर कोई अपना नहीं !!
छू ले आसमानों को ज़मीन की तलाश न कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर, तकदीर खुद ही बदल मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर !!

तेरा एक बार पलट कर मुझे देखना, मानो मेरे दिल के अंधेरे में कोई टिमटिमाता जुगनू आ गया हो !!
मीलो सफर तय करके आया था तेरे दीदार की खातिर, तूने जरा सी देर क्या कर दी जिन्दगी दगा दे गई !!
मैंने तो सुना था इंतजार में भी मज़ा आता है, पता ना था देर तक इंतजार करना सजा बन जाती है !!
वक़्त बेवक्त तेरी याद सताती है, तु क्या कम थी जो अब तेरी याद भी रुलाती है !!
तेरे हुस्न के दीदार को दुनिया तरसती है, ए जालिम उन्हें क्या पता उसी हुस्न की खातिर ही तो ये आंखें बरसती है !!
तेरे सुर्ख़ होठों के पीछे काँटे छिपे थे, हमें पता ना था तेरी हर एक चुमन एक दिन चुभने लगेगी !!
आज भी किताबो में छुपा रखे है वो सभी फूल, जो तेरी बेवफाई के साथ मुरझा गए !!
कोरे कागज़ पर उतारने की सोची अपने सारे गम, तेरी बेवफाई के किस्से ज्यादा थे और कागज थे कम !!
एक अजीब सी खुशी थी तेरी आंखो में, जब तूने मेरा दिल तोड़ा था, हद तो तब हो गई जब तूने अपना नाम किसी और के साथ जोड़ा था !!
मानता हूं गज़ब की अदा है उनके झूठ बोलने की, मगर हमारा सबकुछ समझकर भी नासमझ बने रहना कुछ कम तो नही !!
वो दिन भी क्या दिन थे जब तेरी जुल्फों की साएं में बहुत सुकून से सोते थे, अब चाह कर भी नींद नहीं आती बस तुझे याद कर रोते हैं !!
बहुत सपने दिखाए थे तूने जब हम तेरे संग थे, हर एक सपने टूट गए जब तेरी हांथो की मेहंदी में किसी और के रंग थे !!
तड़पते हुए दिल से एक आह निकली है, तेरी हर कमजर्फ बेरुखी पे वाह निकली है !!

शुक्रिया तेरी बेवफ़ाई को जिसने कलम उठाना सीखा दिया, नगमा बनाना सीखा दिया, शायरी बनाना सिखा दिया !!

एक दौर था जब तेरी तारीफ करते नहीं थकते थे लब्ज़ मेरे, एक वक़्त ये है जब तेरे नाम से भी घिन सी आती है !!

अगर तू खुश है मेरी आंखों में आंसू देख कर, उस खुदा की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे !!

तु मेरे धड़कते दिल पर हाथ तो रख, मैं तेरे हाथ में फिर से अपना दिल ना रख दू तो कहना !!

ज़ख्म खरीद लाया हूं बजारे इश्क़ से, दिल जिद्द कर बैठा था मुझे इश्क़ चाहिए !!

जरा सी जिन्दगी में अरमान बहुत है, जो दिल के करीब थे बहुत वो अब अनजान बहुत है !!

दिल ने सोचा था बहुत टूट कर चाहेंगे उसे, सच मानो... चाहा भी बहुत और टूटे भी बहुत !!

ए मोहब्बत तेरे नाम पर रोना आया, जाने क्यों आज तेरे अंजाम पे रोना आया !!

तन्हाइयों में याद कर उसे मैं आज भी रोता हूं, वो बेवफा किसी और की बाहों और मैं कही और होता हूं !!


एक अरसे बाद लौट कर जो आये थे तुम, चाबियों को ताले में बेअसर तो होना ही था।


मेरी मोहब्बत का सफर नेक था… इसलिए मैं अकेला और सारा जहां एक था।


वो झुमका पहन कर मिलने क्या आई, दिल को बहकने का बहाना मिल गया।


वो लेने आया है अपनी निशानियां वापस, हम भूल गए है कि कूड़ेदान कहां रखा है।


पाकीज़गी किस को रास आती है यहाँ साहब, सब के सब जिस्म के कीचड़ में इश्क़ ढूंढते है।


जो तुम कह दो तो मैं कुर्बान कर दूँ जिंदगी अपनी, मगर एक शर्त है… हर सांस मेंरी तुम खरीदोगे।


खता बस इतनी हुई कि... मैंने रूहानी बनने की कोशिश की और तुमने जिस्मानी।


उड़ने दो मिट्टी को कहाँ तक जाएगी, हवा का साथ छूटेगा फिर जमीं पर आयेगी।


मेरे दिल की तसल्ली के लिए फकत इतना ही काफी है… हवा जो तुम को छूती है… मैं उसमें सांस लेता हूं।


हमारे सामने ही वो करता रहा गैरों की बाते, और हम देखते रह गये खुद को ग़ैर होते हुये।


रोज़ाना मेरे लिए दर्द नया गढ़ रहे हो,,, ये बताओ आजकल किताब कौन सी पढ़ रहे हो।


आज मैं बेसब्र सा हुए जा रहा हूँ ऐ जिन्दगी… कल रात ख्वाब में मौत ने आने का वादा किया है।


रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी, रह जाओगे जब तन्हा बहुत काम आयेंगे हम।


जब प्रेम हाथ छुड़ा कर जा रहा हो, तो उसे रोकना नहीं चाहिए, क्योंकि जब वो हाथ छुड़ा रहा होता है, दरसअल प्रेम तो उसके पहले ही जा चुका था।


होश का पानी छिड़को मद़होश की आंखों पर, अपनों से ना उलझो गैरों की बातो पर।


फ़िर वही दिल की गुज़ारिश, फ़िर वही उनका गुरूर, फ़िर वही उनकी शरारत, फ़िर वहीं मेरा कुसूर।


कयामत की फ़कीरी है उसकी सादगी में... वल्लाह इश्क़ भी हमसे पूछकर ही करना चाहते है।


सालों गुजर गये है मगर फिर भी कमाल है, इस दिल में अब तलक जिंदा उसका ख्याल है।


मैं चाहता हूँ तुझे यूँ ही उम्र भर देखूं, कोई तलब ना हो दिल में तेरी तलब के सिवा।

 


घुटता है दम जब शीशे सा दिल टूटता है, जब कोई अपना ही मेरी खुशी को लूटता है, तब घुटता है दम... दम घुटता है !!

अब तो तेरी छुअन में चुभन सी मेहसूस होती है, जब से तुझे किसी गैर की बांहों में सर रखकर सोते देखा है !!

सच होते सपने सभी अगर मेरे हाथ में तेरा हाथ होता, झूठा ही सही मगर तेरा मेरा साथ होता !!

वक़्त के साथ भर जाते है दिल के हर जख्म, इस भीड़ भाड़ की दुनिया में कहीं खुशी है तो कहीं गुम !!

Post a Comment