यहां हमने कुछ एक तरफा प्यार को जाहिर कर सकने वाली कुछ बेहतरीन उद्धरणों का संग्रह तैयार किया है, हमे आशा है कि आपको भी ये उद्धरण काफी पसंद आएंगे, और इनकी मदद से आप अपने प्रेमी के सामने अपने प्यार को और अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाएंगे।
इश्क का एहसास भी बड़ा अजीब होता है,
अल्ज़फों से नहीं निगाहो से बया होता है,
हर पल बस उनकी ही फ़िक्र होती है,
और दिल उनके ही एहसास में जीने की दुआ करता है…!!
हर पल आपकी याद आती है,
दिन हो चाहे रात हो बस आपकी ही बात होती है,
आपसे दूर रहना किस्मत की बात है,
मगर इतना समझ लीजिए कि आपको भूलना मेरे बस की बात नहीं..!!
दिल से बस यही दुआ निकलती है हमारी,
भगवान आपको दे खुशिया सारी,
गम कभी पास भी न आए आपके,
चाहे बदले में छीन ले सारी खुशियां हमारी..!!
जी भर के देख लू तुझे, गर तुझे गवारा हो,
बेताब सी मेरी नज़रो को दीदार तुम्हारा हो,
न जान की फिकर हो, न जमाने की परवाह,
क्या खूब वो मंज़र होगा, जब तुम्हारा प्यार हमारा हो..!!
हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना,
पहली बार चाहा है किसी को इतना टूट के,
गर हो जाए हमसे कोई भूल, तो भी हमसे दूर मत होना..!!
काश कि तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे सिर्फ दूर से ही देखते,
पास से देखने का हक़ बस हमारा होता..!!
मुलाकात नहीं होती तो क्या हुआ, प्यार तो हम फिर भी बेशुमार करते है तुमसे..!!
ये जरूरी नहीं कि हर किसी को मोहब्ब्त में बाहों के सहारे मिले, किसी को जी भर के महसूस करना भी तो मोहब्बत ही है..!!
सितम सारे हमारे छाट लिया करो, नाराज़गी से तो अच्छा है हमें डांट लिया करो..!!
कोई रिश्ता न होने पर भी हम जिस रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाते है, वहीं रिश्ता आगे चलकर दिल की गहराइयों को छू जाता है..!!
तेरी सांसों से चलती है मेरी धड़कने,
और तुम पूछते हो मुझे याद करते की नहीं..!!
सुनो ना, मेरे दिल को अपने पास ही रख लो,
बड़ी फिकर रहती है इसे तुम्हारी..!!
इस से ज्यादा और तुम्हे कितना चाहे,
कि तुम्हे दिल में रखकर भी दिल नहीं भरता..!!
फ़िक्र तेरी है मुझे इसमें कोई शक नहीं,
तुझे कोई और देखे किसी को ये हक नहीं..!!
दिल की धड़कन बनकर मेरे दिल में रहोगे तुम,
जबतक मेरी सांसे है मेरे साथ रहोगे तुम..!!
Post a Comment
Post a Comment