![]() |
Sad Broken Heart Quotes in Hindi |
बहुत जख्म है, मेरे दिल में… दिखाऊं तो दिखाऊं कैसे, अपने जख्मों को शब्दों में पिरो दिया... अब सुनाऊं तो सुनाऊं कैसे..!!
ऐसा लगता है मेरा दिल, दिल नहीं... खेल का मैदान है, तू आयी और खेलकर चली गई... सोचा बंदा नादान है..!!
तेरे दिए हर ज़ख्म को सीने से लगा लेंगे, तेरी बेवफाई के किस्से को हंस के भुला देंगे..!!
बहुत देर से समझा हुनर तेरी बेवफाई का, अब सहे… सहा नहीं जाता गम तेरी जुदाई का..!!
सच्ची मोहब्बत थी, तभी तो पा न सके, हवस होती तो कब का प्यास बुझा लिया होता..!!
जिंदगी कुछ इस कदर बेवफा हुई, अब सारी खुशियां ही मुझसे रुसवा हुई..!!
भड़ी महफ़िल में तुझे रुसवा तो कर दू, मगर दिल कहता है चलो कुछ दर्द और सहलू..!!
मोहब्बत के इस जुर्म में जब्त हो गई मेरी जमानत, मेरा साथ छोड़ तू बनी किसी और की अमानत..!!
जो प्यार तेरे हिस्से के थे... वो आज भी तेरे है, तेरी इक गलती के कारण मेरे सपने अधूरे है..!!
ना जाने मेरे इश्क़ को कब लग गई बुरी नजर, तेरे हर फरेब ने दिखा दिया अपना असर..!!
बहुत हिम्मत जुटाई थी मैंने इजहारे मोहब्बत करने को, आधे रास्ते में तूने छोड़ दिया मुझे तड़प-तड़प के मरने को..!!
अरे ओ बेवफा तूने कैसी सितम ढाई है, आगे जाऊ तो कुआ… और पीछे जाऊ तो खाई है..!!
तुझसे दिल्लगी मुझे बीमार कर गई, तेरे लब्जो से निकले वान दिल के पार कर गई..!!
जाने वाली तू लौट के आई क्यों नहीं, आऊंगी मैं बोल के तू आई क्यों नहीं..!!
अजीब सी तड़प है, दिल में तुझे पाने के खातिर, फिर क्यों तू मुंह मोड़ बैठी वापस जाने के खातिर..!!
Post a Comment
Post a Comment