Sad Love Quotes: Broken Heart Shayari in Hindi

Heart Broken Shayari in Hindi, Broken Heart Shayari Hindi, Shayari on Broken Heart, Heartbroken Quotes, Broken Heart Captions, Caption for Broken Heart, Broken Heart Attitude Quotes, Heart Broken Lines in Hindi, Heart Broken Caption, Broken Heart Lines,
Broken Heart Quotes



तुने कुछ इस कदर नज़रंदाज़ किया मुझे जैसे अखबार में छपा इश्तहार हूं मैं, जरा अपने दिमाग पर जोर डालकर याद करना  तेरा ही ठुकराया हुआ प्यार हूं मैं ।।

Broken Heart Shayari Hindi: Sad Quotes



मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है, तेरे इंतज़ार में दिल बेकरार आज भी है ।।




नजरो से कुछ ऐसी उतरी है तु कि तेरा नाम भी बेगाना लगता है, तेरे साथ गुजारे थे जो पल वो भी अफसाना लगता है ।।

Shayari on Broken Heart: Sad Shayari



कभी सोचा ना था जी लेंगे तेरे बीन, जब हम पहली बार मिले थे शायद बहुत बुरा था वो दिन ।।




मिट्टी के घरोंदो सा नाज़ुक था तेरा प्यार, एक हलकी सी बारिश की बूंदे अाई और धाराशाई हो गया ।।

Heartbroken Quotes: Sad Lines



हर जख्म भर जाते हैं वक़्त के साथ, पर कमबख्त ये वक़्त ही नहीं है मेरे साथ ।।




दिल का टूटना अब आम बात हो गई, टूट के गर जुड़े तो कोई न्यी बात हो ।।

Heart Broken Shayari in Hindi: Sad Quotes


पहले तो सिर्फ लब्ज़ ही तेरे नाम लेने से डरते थे, अब ये कान भी तेरे नाम सुनने से घबराते है ।।




सुनी पड़ी सड़क पर तेरा नाम लिए चले जा रहे थे, तेरे नाम से निकले जहर को अकेले ही पिए जा रहे थे ।।




तेरी क़दमों की आहट से थम सी जाती थी ये जमी, हम तो ठहरे प्यार के अंधे जो ना देख सके तेरी कमी ।।

Broken Heart Captions: Sad Captions


हम आज भी तुमसे बेइंतेहा प्यार करते हैं, तु बस पहले कि तरह प्यार जैसा ही कुछ कर ले ।।




तु मुझे कब का भूल गई ये तक तुझे याद नहीं, और मै बेशरम प्यार की पहली तारीख को दिल से लगाए बैठा हूं ।।

Caption for Broken Heart: Sad Caption


अब तो सोने से भी डरता हूं मैं, कही तु नींद में आकर मुझे फिर से तोड़ ना जाए ।।




चंद दिनों का प्यार फिर एक छोटी सी तकरार, तेरी बेवफ़ाई के किस्से याद कर मेरा दिल रोए बार बार ।।




तुझे चाहा था मैंने खुदा से भी ज्यादा, पर एक झटके में तोड़ दिया तूने अपना दिया सारा वादा ।।

Heart Broken Lines in Hindi: Sad Lines


1 Comments

  1. Once again awesome post......🔥
    Thank you so much ....💞

    ReplyDelete

Post a Comment