![]() |
जुदाई शायरी |
Judai Shayari, Judai Shayari in Hindi, Judai Shayari Hindi, Judai Shayari Images, Judai Shayari in Hindi for Girlfriend,
यूं तो कोई शिकवा नही मुझे मेरे आज से, पर कभी-कभी तेरी जुदाई का गम बहुत तकलीफे दे जाता है..!!
कोई और नहीं आयेगा मेरी जिदंगी में तेरी जुदाई के बाद, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता..!!
वाह रे ख़ुदा… ये कैसी तेरी खुदायी है, जिससे सच्ची मोहब्बत की, उसी से जुदाई है..!!
ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने, ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने, जिन्हे मिलता है हर मोड़ पर हमसफर नया, वो भला जुदाई का दर्द क्या जाने..!!
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद, जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद, ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी, कि हर सांस भी आए उसे याद करने के बाद..!!
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ, सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें, खुद पे बीती तब कहीं जाकर हमें भी गमे-ए-मोहब्बत का अंदाजा हुआ..!!
तुमको ही सहना है गम जुदाई का, मेरा क्या है मैं तो मर ही जाऊंगा..!!
सब ए फुरकत में कहां तक रोयें हम, कुछ गम उनकी बेवफ़ाई का है, तो कुछ उनकी जुदाई का..!!
तेरे लहजे की थकन में तेरा दिल शामिल हैं, ऐसा लगता है जुदाई की घड़ी आ गई हैं..!!
न जाने कैसे दो रास्तों के अलग अलग सफर को एक मंज़िल तक पहुंचाते हैं लोग, हमें तो जुदाई भी किस्तों में नसीब हुई है..!!
प्यार करने वालो कि किस्मत ही कुछ ऐसी होती हैं, मुलाकात जुदाई से जुड़ी होती हैं, जो मिले वक्त तो पढ़ना किताबे मोहब्बत की, हर प्यार का अंज़ाम जुदाई होती है..!!
दिल तो करता है ज़िन्दगी को किसी कातिल के हवाले कर दूं, जुदाई में यूं रोज़ रोज़ मरना, अब हमे गवारा नहीं..!!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती थी, एक पल की जुदाई भी मुद्दत सी लगती थी, तू तो एक पल में छोड़ गई मुझे, पर इस दिल को हर पल तेरी जरूरत सी लगती हैं..!!
प्यार की तड़प को दिखाया नहीं जाता, दिल में लगी आग को बुझाया नहीं जाता, लाख जुदाई क्यों न हों दरमियान, मगर पहले प्यार को भुलाया नहीं जाता..!!
दर्दे मोहब्बत… दर्दे जुदाई… अब हम सह न सकेंगे, आ भी जाओ अब बहुत देर हुई, तुम्हारे बिना अब हम रह न सकेंगे..!!
Post a Comment
Post a Comment