Rahat Indori: राहत इंदौरी शायरी स्टेटस || Bulati Hai Magar Jaane Ka Nahi

Rahat indori bulati hai magar, bulati hai magar jaane ka nahi, rahat indori status, rahat indori shayari status, rahat indori poems, rahat indori poetry, rahat indori quotes in hindi,

राहत इंदौरी शायरी


Jung Ho Ya Ishq Ho Bharpur Hona Chahiye

फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए, जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए, भूलना भी हैं जरुरी याद रखने के लिए, पास रहना है तो थोड़ा दूर होना चाहिए..!!
फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए, जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए, भूलना भी हैं जरुरी याद रखने के लिए, पास रहना है तो थोड़ा दूर होना चाहिए..!!
_______राहत इंदौरी



Aisi Sardi Hai Ki Suraj Bhi Duhai Mange

ऐसी सर्दी है कि सूरत भी दुहाई मांगे, जो हो परदेस में वह किसी रजाई मांगे..!!
_______राहत इंदौरी




Chalte Firte Hue Mehtab Dikhayenge Tumhe

चलते फिरते हुए महताब दिखाएंगे तुम्हें, हमसे मिलना कभी... पंजाब दिखाएंगे तुम्हें, चांद हर छत पर है, सूरज है हर आंगन में, नींद से जागो तो कुछ ख्वाब दिखाएंगे तुम्हें, पूछते क्या हो कि रुमाल के पीछे क्या है, फिर किसी रोज ये सैलाब दिखाएंगे तुम्हें..!!
_______राहत इंदौरी




Bulati Hai Magar Jaane Ka Nahi

बुलाती है मगर जाने का नहीं, ये दुनिया है इधर जाने का नहीं, मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर, मगर हद से गुज़र जाने का नहीं, ज़मीं भी सर पे रखनी हो तो रखो, चले हो तो ठहर जाने का नहीं, सितारे नोच कर ले जाऊंगा, मैं खाली हाथ घर जाने का नहीं, वबा फैली हुई है हर तरफ, अभी माहौल मर जाने का नहीं, वो गर्दन नापता है नाप ले, मगर जालिम से डर जाने का नहीं..!!

बुलाती है मगर जाने का नहीं, ये दुनिया है इधर जाने का नहीं, मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर, मगर हद से गुज़र जाने का नहीं, ज़मीं भी सर पे रखनी हो तो रखो, चले हो तो ठहर जाने का नहीं, सितारे नोच कर ले जाऊंगा, मैं खाली हाथ घर जाने का नहीं, वबा फैली हुई है हर तरफ, अभी माहौल मर जाने का नहीं, वो गर्दन नापता है नाप ले, मगर जालिम से डर जाने का नहीं..!!
_______राहत इंदौरी




Isase Pahle Ki Hawa Shor Machane Lage

इस से पहले की हवा शोर मचाने लग जाए, मेरे “अल्लाह” मेरी ख़ाक ठिकाने लग जाए, घेरे रहते हैं खाली ख्वाब मेरी आँखों को, काश कुछ देर मुझे नींद भी आने लग जाए, साल भर ईद का रास्ता नहीं देखा जाता, वो गले मुझ से किसी और बहाने लग जाए..!!
_______राहत इंदौरी




Ye Hadsa to Kisi Din Gujarne Wala Tha

ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था, मैं बच भी जाता तो मरने वाला था, मेरा नसीब मेरे हाथ कट गए, वरना मैं तेरी मांग में सिन्दूर भरने वाला था..!!
_______राहत इंदौरी




Aaj Dil Khol Ke Pee Jaaye

दोस्ती जब किसी से की जाये, दुश्मनों की भी राय ली जाए, बोतलें खोल के तो पि बरसों, आज दिल खोल के पि जाए..!!

दोस्ती जब किसी से की जाये, दुश्मनों की भी राय ली जाए, बोतलें खोल के तो पि बरसों, आज दिल खोल के पि जाए..!!
_______राहत इंदौरी




Teri Har Baat Mohabbat Mein Gawara Karke

तेरी हर बात ​मोहब्बत में गँवारा करके​, दिल के बाज़ार में बैठे हैं खसारा करके​, मैंं वो दरिया हूँ कि हर बूंद भंवर है जिसकी​,​​ तुमनेे अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके..!!
_______राहत इंदौरी




Mujhe Vah Chhod Gaya Yah Kamal Hai Uska

कहीं अकेले में मिल कर झिंझोड़ दूँगा उसे, जहाँ जहाँ से वो टूटा है जोड़ दूँगा उसे, मुझे वो छोड़ गया ये कमाल है उस का, इरादा मैंने किया था कि छोड़ दूँगा उसे, बदन चुरा के वो चलता है मुझ से शीशा-बदन, उसे ये डर है कि मैं तोड़ फोड़ दूँगा उसे, पसीने बाँटता फिरता है हर तरफ़ सूरज, कभी जो हाथ लगा तो निचोड़ दूँगा उसे, मज़ा चखा के ही माना हूँ मैं भी दुनिया को, समझ रही थी कि ऐसे ही छोड़ दूँगा उसे..!!
_______राहत इंदौरी




Aasman Laye Ho... Le Aao, Zameen Pe Rakh Do

मेरे हुजरे में नहीं और कही पर रख दो, आसमा लाये हो ले आओ जमी पर रख दो, अब कहा ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, आप तो क़त्ल का इल्जाम हमी पर रख दो, उसने जिस ताख पर कुछ टूटे दिए रखे है, चाँद तारो को भी ले जाके वही पर रख दो..!!

मेरे हुजरे में नहीं और कही पर रख दो, आसमा लाये हो ले आओ जमी पर रख दो, अब कहा ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, आप तो क़त्ल का इल्जाम हमी पर रख दो, उसने जिस ताख पर कुछ टूटे दिए रखे है, चाँद तारो को भी ले जाके वही पर रख दो..!!
_______राहत इंदौरी




Is Duniya Ne Meri Wafa Ka Kitna Uncha Mol Diya Hai

इस दुनिया ने मेरी वफ़ा का कितना ऊँचा मोल दिया, बातों के तेजाब में मेरे मन का अमृत घोल दिया, जब भी कोई इनाम मिला हैं मेरा नाम तक भूल गए, जब भी कोई इलज़ाम लगा हैं मुझ पर लाकर ढोल दिया..!!
_______राहत इंदौरी




Main Apni Khushk Aankhon Se Lahu Chalka Diya

मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिया, इक समंदर कह रहा था मुझको पानी चाहिए..!!
_______राहत इंदौरी




Ham Chirago Ka Bhi Utna Hi Yadav Karte Hain

काम सब गैरज़रुरी हैं जो सब करते हैं, और हम कुछ नहीं करते हैं गजब करते हैं, आप की नज़रों में सूरज की हैं जितनी अजमत, हम चरागों का भी उतना ही अदब करते हैं..!!

काम सब गैरज़रुरी हैं जो सब करते हैं, और हम कुछ नहीं करते हैं गजब करते हैं, आप की नज़रों में सूरज की हैं जितनी अजमत, हम चरागों का भी उतना ही अदब करते हैं..!!
_______राहत इंदौरी




Chehron Ke Liye Aaina Kurban Kiye Hain

चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं, इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं,​ महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश​, जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है..!!
_______राहत इंदौरी




Main Nur Ban Ke Jamane Mein Fail Jaunga

लवे दीयों को हवा में उछालते रहना, गुलो के रंग पे तेजाब डालते रहना, मैं नूर बन के ज़माने में फ़ैल जाऊँगा, तुम आफताब में कीड़े निकालते रहना..!!
_______राहत इंदौरी




Ham Apni Jaan Ke Dushman Ko Apni Jaan Kahate Hain

हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं, मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं, जो दुनिया में सुनाई दे उसे कहते हैं खामोशी, जो आंखों में दिखाई दे उसे तूफान कहते हैं..!!

हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं, मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं, जो दुनिया में सुनाई दे उसे कहते हैं खामोशी, जो आंखों में दिखाई दे उसे तूफान कहते हैं..!!
_______राहत इंदौरी




Zuba to Khol, Nazar to Mila, Jawab to De

जुबा तो खोल... नज़र तो मिला... जवाब तो दे, मैं कितनी बार लुटा हुं मुझे हिसाब तो दे, तेरे बदन की लिखावट में हैं उतार चढाव, मैं तुझको कैसे पढूंगा... मुझे किताब तो दे..!!
_______राहत इंदौरी




Main Aa Gaya Hoon Bata Intezaam Kya Kya Hai

गुलाब, ख्वाब, दवा, ज़हर, जाम  क्या क्या हैं, मैं आ गया हु बता इंतज़ाम क्या क्या हैं, फ़क़ीर, शाह, कलंदर, इमाम क्या क्या हैं, तुझे पता नहीं तेरा गुलाम क्या क्या हैं..!!
_______राहत इंदौरी




Full is Bar Khile Hain Badi Taiyari Se

जा के कोई कह दे शोलों से चिंगारी से, फूल इस बार खिले हैं बड़ी तैयारी से, बादशाहों से भी फेके हुए सिक्के ना लिए, हमने खैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से..!!

जा के कोई कह दे शोलों से चिंगारी से, फूल इस बार खिले हैं बड़ी तैयारी से, बादशाहों से भी फेके हुए सिक्के ना लिए, हमने खैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से..!!
_______राहत इंदौरी




Ye Kuchh Log Farishton Se Bane Firte Hain

ये सहारा जो न हो तो परेशां हो जाए, मुश्किलें जान ही लेले अगर आसान हो जाए, ये कुछ लोग फरिस्तों से बने फिरते हैं, मेरे हत्थे कभी चढ़ जाये तो इन्सां हो जाए..!!
_______राहत इंदौरी




Safar Ki Hai Wahan Tak, Ki Kuch Nishan Rahe

सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे, चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे, ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल, मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे..!!
_______राहत इंदौरी




Yah Kainchiyan Hamen Udane Se Khak Rokegi

कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं..!!

कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं..!!
_______राहत इंदौरी




Roj Taron Ko Numais Me Khalan Padta Hain

रोज़ तारों को नुमाइश में खलल पड़ता हैं, चाँद पागल हैं अन्धेरें में निकल पड़ता हैं, उसकी याद आई हैं सांसों, जरा धीरे चलो, धडकनों से भी इबादत में खलल पड़ता हैं..!!
_______राहत इंदौरी




Log Har Mod Pe Ruk Ruk Ke Sambhalte Kyon Hain

लोग हर मोड़ पे रुक रुक के संभलते क्यों हैं, इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं, मोड़  होता हैं जवानी का संभलने के लिए, और सब लोग यही आके फिसलते क्यों हैं..!!
_______राहत इंदौरी




Shakhon Se Toot Jaye Wo Patte Nahin Hai Hum

सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें, जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें, शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम, आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें..!!

सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें, जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें, शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम, आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें..!!
_______राहत इंदौरी




Ishq Khata Hai, to Ye Khata Ek Bar Nahin Sau Bar Karo

तुफानो से आँख मिलाओ, सैलाबों पे वार करो, मल्लाहो का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो, फूलो की दुकाने खोलो, खुशबु का व्यापार करो, इश्क खता हैं, तो ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो..!!
_______राहत इंदौरी




Dilon Mein Aag Labon Pe Gulab Rakhte Hain

दिलों में आग, लबों पर गुलाब रखते हैं, सब अपने चहेरों पर दोहरी नकाब रखते हैं, हमें चराग समझ कर बूझा ना पाओगे, हम अपने घर में कई आफ़ताब रखते हैं..!!
_______राहत इंदौरी




Agar Khilaf Hai Hone Do, Jaan Thodi Hain

अगर खिलाफ है होने दो जान थोड़ी है, ये सब धुँआ है कोई आसमान थोड़ी है, लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में, यहाँ पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है, हमारे मुह से जो निकले वही सदाकत है, हमारे मुंह में तुम्हारी जबान थोड़ी है, मैं जानता हूँ कि दुश्मन भी कम नहीं है, लेकिन हमारी तरह हथेली पे जान थोड़ी है, आज शाहिबे मसनद है कल नहीं होंगे, किरायेदार है जात्ती मकान थोड़ी है, सभी का खून है शामिल इस मिट्टी में, किसे के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है..!!
_______राहत इंदौरी




Mujhme Kitne Raaz Hai Bataon Kya

मुझमे कितने राज़ हैं बतलाऊं क्या, बन्द एक मुद्दत से हूं खुल जाऊं क्या, आजिजी, मिन्नत, ख़ुशामद, इल्तिजा, और मैं क्या क्या करूँ मर जाऊं क्या, कल यहां मैं था जहां तुम आज हो, मैं तुम्हारी ही तरह इतराऊं क्या, तेरे जलसे में तेरा परचम लिए, सैकड़ों लाशें भी हैं गिनवाऊं क्या, एक पत्थर है वो मेरी राह का, गर न ठुकराऊं तो ठोकर खाऊं क्या, फिर जगाया तूने सोये शेर को, फिर वही लहजा दराज़ी… आऊं क्या..!!

मुझमे कितने राज़ हैं बतलाऊं क्या, बन्द एक मुद्दत से हूं खुल जाऊं क्या, आजिजी, मिन्नत, ख़ुशामद, इल्तिजा, और मैं क्या क्या करूँ मर जाऊं क्या, कल यहां मैं था जहां तुम आज हो, मैं तुम्हारी ही तरह इतराऊं क्या, तेरे जलसे में तेरा परचम लिए, सैकड़ों लाशें भी हैं गिनवाऊं क्या, एक पत्थर है वो मेरी राह का, गर न ठुकराऊं तो ठोकर खाऊं क्या, फिर जगाया तूने सोये शेर को, फिर वही लहजा दराज़ी… आऊं क्या..!!
_______राहत इंदौरी




Post a Comment