Broken Shayari: Broken Heart Shayari in Hindi

Heart broken lines in hindi, heart broken caption, best heart broken shayari, heart broken lines, broken heart shayari in hindi, heart broken shayari, heart breaking quotes, sad broken heart quotes, broken heart attitude quotes, new sad shayari 2020, sad shayari 2020, Sad shayari in hindi for love bewafa, sad quotes, sad love quotes, sad love quotes, sad love shayari, sad shayari, sad quotes about love and pain, sad love failure quotes, sad quotes on love in hindi,

Broken Shayari in Hindi


उनसे दिल्लगी निभाने में हम सब कुछ हार गए, बदले में वो हमे जीते जी मार गए।


बेचैन रहता हूं तेरी याद में सुबह से शाम, काश मैं रख देता बेवफा तेरा नाम।


रोते रोते मेरी आंखो के आंसू सुख गए, अब तो रातो में नींद भी नहीं आती, शायद अब नींद भी रूठ गए।


है उदास क्यू ये दिल मेरा, क्यू इतना है बेचैन, जाते जाते ये तो बताते जाती ओ बेवफा, तू गई कहा लेकर मेरा चैन।


तेरा नाम लेकर दिल को सुकून मिल जाती है, अब तो दिन के उजाले में भी तेरी याद सताती है।


जब से तुझको देखा हमे प्यार हो गया, तुझको पाने के खातिर दिल बेकरार हो गया।


शायद मेरे मरने के बाद तुझे आएगी मेरी याद, शायद तू भी मुझसे प्यार करे मेरे जाने के बाद।


तेरी झील सी आंखो में डूब जाने को जी चाहता है, जिंदगी तेरे साथ गुजारने को जी चाहता है।


तुझे तो सब पता था कितना प्यार किया था हमने, फिर भी कुछ सोचा ना समझा दिल तोड़ दिया तुमने।


अब बस भी कर यार बहुत रुला लिया तुमने, अब तो ख्यालों में भी आती नहीं, तुझे भुला दिया हमने।


मेरे लिखे हर एक अल्फ़ाज़ तेरे लिए, सारी खुशी तू ही रख ले... सारे गम मेरे लिए।


एक पल भी मैं रह ना पाऊं तेरे बगैर, कोई और तेरा अपना हुआ हम तो हो गए है गैर।


तूने किसी और के खातिर हमे रुला दिया, किसी गैर को चाहा तूने बस हमें भुला दिया।


तेरी झूठी शान के खातिर बाकी रिश्ते छूट गए, तूने तो चाहा ना मुझको, हम अंदर ही अंदर टूट गए।


अब सब कुछ ठीक है आती नहीं तेरी याद, बहुत वक़्त लगे संभलने में, तेरे जाने के बाद।


तेरी एक झलक के खातिर ना जाने कितने तरसे है, यादें तेरी बादल बनके इन आंखों से बरसे है।


वो दिल तोड़ गए अब इस बात का गम नहीं, जब वो जी सकती हैं मेरे बिना तो हम भी उनसे कम नहीं।


तू बेवफा है ये बस हम जानते है, ओरो की नजर में वफादार बनो यही रब से दुआ मांगते हैं।


मेरा इश्क़ झुपाए नहीं झुपता तेरे लिए, तेरे दिल में बहुत जहर भरे है मेरे लिए।


बंजर सी हो गई जिंदगी तेरे इंतज़ार में, कोई कसर न छोड़ी मैंने उस बेवफा के प्यार में।


तेरी बेवफाई को भुला न सकेंगे, दर्द जुदाई का उठा न सकेंगे।


सब को भुला कर तुझे अपना बनाया, बदले में तूने सिर्फ दिल ही दुखाया।


तेरा प्यार मेरे लिए तपते धूप में छाया था, जिसे मैंने चाहा वो तू नहीं तेरा शाया था।


गम के अंधेरी रातों में तेरी याद सताती है, सब जानते हैं तू कैसी है क्यू झूठा प्यार जताती है।


तू तब भी गलत थी ये सब जानते हैं, फिर भी सच्चे दिल से तुम्हे हम अपना मानते हैं।


तेरी नज़रों में हम ना जाने कब से खटकते है, तेरी प्यार की तलाश में हम आज भी भटकते हैं।


हुई आंखे नम और दिल मुस्कुराया, जब इश्क़ कोई भुला याद आया।


ना जाने तेरे कारण जिंदगी में कितने गम है, हर गम के नाम से पीने को शहर में मयखाने कम है।


मेरा छुपा हुआ दर्द तब छलक जाता है , जब तेरा नाम किसी के जूवा पे आता है।


आंखे बंद कर के सोचता हूं चलो अब सो लेता हूं, फिर तेरी याद आती हैं और चुपके से रो लेता हूं।


बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है तुमसे, तुम आना एक पूरी ज़िन्दगी लेकर।



रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी, रह जाओगे जब तन्हा… बहुत काम आयेंगे हम।



हम रोज उदास होते है और शाम गुजर जाती है, किसी रोज़ शाम उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।



बहक जाने दे मुझे मेरे यार की मोहब्बत में, ये वो नशा है जो मेरे सर से कभी उतरता नही।



यह दुनिया एक लम्हे में तुम्हे बर्बाद कर देगी, मोहब्बत मिल भी जाये तो उसे मशहूर मत करना।



जिसे तुम कभी पा नही सकते, उसे तुम कभी खो भी नही सकते, तो मेरी जान... सोचो तुम मेरे दिल मे कितने सुरक्षित हो।



मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा, वो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूँ हारा।



शायद फिर कभी तुझे देखना नसीब ना हो मुझे थोड़ी देर और रुक जा, आ बैठ अपने जहन में उतार लेने दे तुझे।



इन्हें ना ज़मीन खरीदना होता है... ना ही सोना, आशिक़ इश्क़ के बाज़ार में असल प्यार की तलाश में निकलते है।




इश्क़ का अंजाम चाहा था जिससे,,, आज वही अनजान है हमसे।



मन्नत के कच्चे धागों में, ज़रा पक्का सा बाँधा है तुम्हें।



ना जाने,,, कितनी अनकही बातें,,, साथ ले जाएंगे,,, झूठ ही कहते है लोग,,, ख़ाली हाथ आए थे,,, ख़ाली हाथ जाएंगे।



मैं बस तुममें उलझे रहना चाहता हूं,,, तुम मेरा एक ख़ूबसूरत मसला हो।



गले लगाकर माथे पे बोसा देना होता है, ऐ मेरे दोस्त… बिछड़ने के भी कुछ आदाब हुआ करते है।



पढ़ लेना तुम खुद को ज़रा फुरसत से, मैंने हर गज़ल में फ़क़त तुम्हें लिखा है।



वक्त के साथ सब कुछ ठीक हो जाता है, पर यादें मरते दम तक साथ नहीं छोडती है।



फुर्सत में भी फुर्सत नहीं मिली... उन्हे हमे याद करने की, आजकल हम किसी के लिये इतने फ़िज़ूल हो गये।



वो भी एक वक्त था जब सबसे तेरी ही बातें होती थी,,, आज कोई तेरा नाम भी ले तो बात बदल देते हैं हम।



मेरी हर मुस्कुराहट की वजह हो तुम, बिना तुम्हारे अब दुनिया वीरान सी लगती है।



ना राहत—ए—मर्ज, ना दर्द—ए—इलाज है तू… फिर क्यों मेरी जिंदगी की, रुह—ए—तलाश है तू।



मैंने कब कहा… वो मिल जाए मुझे… गैर न हो जाये… बस इतनी सी हसरत है।



तमाम उम्र गुजार देगें हम राह—ए—इंतजार में, झूठा ही सही पर तू आने का वादा तो कर।



‎वो कहते थे कि रोने से नही बदलते किसी के नसीब, बस उनकी इसी तसल्ली ने ज़िन्दगी भर रोने ना दिया।



आप हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखते हो आईना तुम, तुम तो ख़ुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।



बे पनाह इश्क और बेकराररूह उफ्फ धड़कना है, और तेरे ही दिल मे धड़कना है, ये रूह को छूती तस्वीर इश्क़ की ज़िंदा मिसाल है, ग़रीब की मोहब्बत तो अमीर से भी कमाल है।



इधर हुस्न बेताब है, उधर दिल को हड़बड़ी है, हसरत—ए—इश्क़ में डूबा, ये जान लेवा अक्टूबर है।



कौन कहता है कि आँसुओं में वज़न नहीं होता, एक भी छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है।



मैं कुछ खास तो नहीं, मगर मेरे जैस लोग कम ही मिलेंगे तुम्हे।



उसने ने कहा तुम बहुत अच्छे हो, मैंने कहा यही तो खराबी है।


Post a Comment