![]() |
Heart Broken Lines |
प्यारे पाठको, Dard-E-Dil की इस Website पर आपका स्वागत है। हम आपकी भावनाओं को समझते हुए हमेशा आपको Unique और Quality कॉन्टेंट देने के लिए समर्पित रहते है। अपने इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए हमने आपके लिए Best Heart Broken Quotes का एक संग्रह तैयार किया है, जिसमें आप — Heart Broken Lines in Hindi, Heart Broken Caption, Best Heart Broken Shayari, Heart Broken Lines, Broken Heart Shayari in Hindi, ढूंढ़ सकते है। हमें आशा है कि आपको हमारा ये संग्रह पसंद आयेगा।
अपनों से छुप छुप कर जिनके लिए रोते हैं, किसी गैर की बाहों में वो आराम से सोते हैं..!!
हम तुमसे वफा कर के सब कुछ जीत गए, तुम्हारा खेल ना समझे हम और तुमसे हार गए..!!
एक खुशी पाने की कोशिश में टुकड़ों में जिए जा रहे हैं, आंखो से निकलीं जहरीली आंसू को अकेले ही पिए जा रहे हैं..!!
कर दिया तूने मेरे सपने को तार तार, सब कुछ भूल गई जब से मिला है तुझे नया यार..!!
तू बेवफा है जो मैं जान जाता, तुझसे कभी भी दिल न लगाता..!!
खरोचे पड़ गई है धड़कनों पर, तेरा ज़िक्र भी कितना खुरदुरा है..!!
समझ तो बहुत पहले ही गए गए थे तेरी बेवफ़ाई की फितरत, बस देखना चाहते थे तुम गिर कितना सकते हो..!!
क्यू रुलाया जब हंसाना ना था, क्यू बनाया रिश्ता जब निभाना ना था..!!
भूल गए तुम जिन्दगी के होर में, छोड़ दिया मुझे जिन्दगी के अंधेरे मोड पे..!!
बहुत खुशनुमा था वो पल जब तुम साथ थी, क्यू दिल तोड़ गए तुम ऐसी भी क्या बात थी..!!
मुझसे क्यू नज़रे चुराने लगे तुम, लगता है किसी और गली जाने लगे तुम..!!
खुद से भी ज्यादा मैंने चाहा था उसको, कम से कम इतना तो बता दे तूने चाहा है किसको..!!
बेशक तुझे हक है दिल तोड़ के जाने का, मगर जाते-जाते अपनी झूठी वादे भी ले जा..!!
तेरा यू मुस्कुराना एक छलावा ही था, मुझे न थी खबर तुझे चाहने वाला मेरे अलावा भी था..!!
दिल मेरा कुछ इस कदर टूटा है, ऐसा लगता है जैसे सारा जमाना मुझसे रूठा है..!!
बिन बोले मैं तेरी हर बात को समझ जाता था, मगर तू तो जताने पर भी न समझ पाई मेरे जज्बातों को..!!
जिन्दगी में बहुत बार गिर के संभला हूं मैं, पर तूने तो ऐसे गिराया की मैं संभल के भी नहीं संभल पाता..!!
तूने इसारो इसारों में बहुत कुछ दिया बता, मुझे अब भी लगता है मैंने ही तुझपे भरोसा करके की थी कुछ खता..!!
1 Comments
Absolutely fabulous
ReplyDeletePost a Comment