![]() |
One Sided Love Shayari |
Quotes
रब करे तुझको कोई मुझ सा दिलवर मिले, फिर तुझे अपना गुलाम बनाकर तेरा दिल तोड़ चले..!!
जब से तुझे देखा तुझे चाहने लगे थे, तुझे अपना बनाने के खातिर दरबदर भागने लगे थे..!!
तेरे हुस्न के ना जाने कितने हिस्से थे, जैसे जैसे परत उतरी सब के अपने-अपने किस्से थे..!!
तूने जब तक चाहा टूट के चाहा, जब छोड़ के गई हद से ज्यादा तोड़ के गई..!!
तुझे खुद से ज्यादा चाहता हूं पर तेरा गुलाम नहीं, तुझे दिल तोड़ने की जो सजा मिली उससे बड़ा कोई ईनाम नहीं..!!
तेरे लिए मेरे दिल में प्यार आज भी है, फिर से तुझे अपना बनाने को दिल बेकरार आज भी है..!!
मैं सब कुछ भूल बैठा तुझे अपना प्यार दिखाने में, तूने सब कुछ भुला दिया मुझे नीचा दिखाने में..!!
ना जाने कितने गम को गले लगाकर जिए जा रहा हूं, तूने तोहफे में जो आंसू दिये उसे हंस-हंस के पिए जा रहा हूं..!!
बहुत से सपने देखे थे हमने साथ-साथ जीने को, अब दर्द छुपाए बैठा हूं इस मासूम से सीने में..!!
अजीब सी सिकन है मन में तेरे लिए, मैं जानता हूं तू झूठी है फिर भी सच मानता हूं तेरे लिए..!!
प्यार तो सब करते हैं पर ये कोई खेल नहीं, तू जिसपर मरती हैं तेरा उसका कोई मेल नहीं..!!
कोई कसर न छोड़ी मैंने तुझसे प्यार जताने में, आग लगी है दिल में मेरे, तुझसे इश्क़ निभाने में..!!
तूने जब से छोड़ा मुझको अंदर ही अंदर घुटता हूं, अब कुछ भी बर्दाश्त नहीं होता, बस अंदर ही अंदर टूटता हूं..!!
दिल बैचैन है फिर से तुझे पाने को, तू आयेगी लौटकर या खुद को छोड़ दू मौत में समाने को..!!
तेरी गोद में सर रख के सोने को जी चाहता है, सोते-सोते मौत से गले मिलने को जी चाहता है..!!
1 Comments
Amazing poetry ... touched the heart
ReplyDeletePost a Comment