हिंदी शायरी — Best Hindi Sad Shayari for Facebook WhatsApp and Instagram Status Update

Gam bhari shayari, dard bhari shayari photo, dardnak shayari, dard bhari shayari images, dard bhari shayari in hindi photo, dard shayari photo, dard shayari images, gam bhari shayari photo,
Best Hindi Sad Shayari

Gam bhari shayari, dard bhari shayari photo, dardnak shayari, dard bhari shayari images, dard bhari shayari in hindi photo, dard shayari photo, dard shayari images, gam bhari shayari photo.


हर कदम तेरे साथ चलने की कसम खाई थी, एक तेरी बेवफाई से मेरी जिंदगी आंसुओ में समाई है ।।

सुना था तेरी जमीर में बहुत ईमानदारी है, जब मोहब्बत कर के देखा तो सब अफवाह निकला ।।

कुछ कहना तो चाहूं पर कह नहीं पाता हूं, जब भी सामना होता है तुझसे, मैं नज़रे झुका के चला आता हूं, शायद खुदपर भरोसा नहीं मेरा इसीलिए घबराता हूं ।।

आज फिर उनसे मुलाकात हुई, कुछ भी दूरी ना थी हम दोनों के दरमिया, फिर ना जाने क्यू लब सिले रहे और धड़कने खामोश रही ।।

कच्चे थे रिश्ते जो टूट गए, सारी गलती उनकी थी, फिर भी वो खुश रहे ये सोच कर हमने खुद को ही दोषी मान लिया ।।

जितना भी लिखता हूं सब तेरी यादों के सहारे, बैठ जाता हूं हाथों में कलम ले किसी बिरान सड़क के किनारे ।।

काश खुद पर इतना जोड़ होता कि सब भूल जाते, फिर मौत के आगोश में हसते हसते झुल जाते ।।

बहुत तकलीफ़ होती हैं अकेले जीने में, बहुत कड़वा लगता है अकेले बैठ के पीने में ।।

ये जो मेरे चेहरे पर मुस्कान है तेरे नाम से, इसमें बहुत दर्द छुपे है उस बेवफा के नाम पे ।।

खुद को हर बार समझाता हूं जो बीत गया वो सपना था, असल में सब रूठ गया जो अपना था ।।

हर खुशी तेरे नाम कर के हम गुमनाम हो गए, नाम बहुत था मेरा फिर भी हम बेनाम हो गए ।।

तेरी रूह में उतरने को हम तैयार थे, तेरे जमीर में ही बेईमानी थी तभी तेरी नज़रों में हम बेकार थे ।।

अब ये गली सुनी सुनी सी लगती है तेरे बिना, संग कभी सोचा था हमने जीना यहां मरना यहां ।।

वक़्त के साथ बदलने की तेरी फितरत बड़ी अजीब थी, जब तक हम समझ पाते तू किसी और के करीब थी ।।

गम नहीं किसी बात का बेजान से हो गए हम, जितने भी तू कर ले सितम तुझे प्यार करेंगे हम ।।

तुम जब आ जाती हो मेरे सपनों में, तुम्हारा चेहरा मेरी आंखों में बस जाता है,😍 सोचता हूं जब तुमसे बात करने को, कमबख्त सपना ही बीच में टूट जाता है😒।।

वो चांद सी नूरानी, मैं सितारों सा अलबेला, एक दूजे के बिन, पूरा आसमां है अकेला ।।

दिलासा देते हुए लोग क्या जाने, हम सिर्फ एक शख्स नहीं... क़ायनात हारे थे ।।

मुझे नही मतलब कौन किसके साथ कैसा है, जो मेरे साथ अच्छा है वो मेरे लिए अच्छा है।।

चलती है दिल के शहर में, यूँ हकुमत उनकी, बस जो भी उसने कह दिया, दस्तूर हो गया ।।

प्यार कहो या पागलपन, मोहब्बत कहो या नादानियां, तुम्हारे होने से ही तो है मेरी शायरी मेरी कहानियां ।।

तड़पना भी अच्छा लगता है,जब इंतज़ार किसी अजीज का हो ।।

न जाने किसके मुकद्दर में लिखे हो तुम ? मगर ये सच है कि उम्मीदवार हम आज भी है ।।

ज़िन्दगी की राहों में अक्सर ऐसा होता है, फैसला जो मुश्किल हो वही बेहतर होता है ।।


Post a Comment