Two Line Sad Shayari in Hindi for Facebook and WhatsApp Status Update

Two Line Sad Shayari in Hindi for Facebook and WhatsApp Status Update
Two Line Sad Shayari


  • हम तुमसे मोहब्बत कर के कुछ इस कदर टूटे, तू तो मिल ना सकी, अब अपने भी हमसे रूठे ।।
  • छोड़ कर मेरा साथ, लेकर गैरों को अपने साथ, मेरे कब्र पर आके करने लगे वो मेरे बारे में बात ।।
  • तू कुछ दिन और सब्र कर लेती, मेरे साथ कुछ और दूर चल लेती,दिल तोडने से पहले मेरी आंखे तो पढ़ लेती ।।
  • काश कि हम दिल का कहा सुन लेते, तो शायद हम तुमको दिल ना देते ।।
  • गुजर रही है जिंदगी खुद को संभाल के, एक सुकु के पल ढूंढू अपने अतीत को खंगाल के ।।
  • तूने कुछ ना कहा फिर भी हमने सुन लिया, कुछ पल दूर क्या हुआ तूने किसी और को चुन लिया ।।
  • वो कौन हैं जिसके लिए पलके बिछाए बैठे हैं, एक बार मूर के देख हम आज भी आश लगाए बैठे है ।।
  • काश कि हम तेरे बगैर जीना सीख लेते, खुशियां मिले ना मिले पर गम हंस के सह लेते ।।
  • तेरी हर ख्वाहिश को हमने अपना मान लिया, तेरी गलतियों को नजरअंदाज करके भी, रब से तुझे मांग लिया ।।
  • सारी सारी रात तेरे याद में गुजर जाती हैं, सोते हुए सपनों में वो मुस्कुराते आती है, जब नींद से बाहर आते हैं तो तेरे दीदार को आंखे तरस जाती हैं ।।
  • तेरी खामोशी अब खटकने लगे हैं, झूठा ही सही कुछ बोल भी दे, तेरे प्यार को हम भटकने लगे हैं ।।
  • कुछ कहना था उनसे पर वो सुनेंगे नहीं, दर्द तो हम भी दे सकते हैं पर वो सहेंगे नहीं ।।
  • उनका दिया हमारे पास कुछ भी न रहा, चुपके से वो चले गए और हमसे कुछ ना कहा ।।
  • तू इतनी दूर जाकर भी मेरे पास हो, इस भीड़ भाड़ की दुनिया  सबसे खास हो ।।
  • एक लम्बी सी खामोशी है हम दोनों के दर्मिया, बस आंखो से वो ढूंढ़ रही मेरे अंदर की कमिया ।।

Post a Comment