Prodded Shayari on Dad - Father's Day Status

Post Content: Fathers Day Shayari, Fathers Day Quotes in Hindi, Fathers Day Status, Shayari on Fathers Day, Fathers Day Wishes, Messages for Father, Hindi Shayari on Fathers Day.

Post Content: Fathers Day Shayari, Fathers Day Quotes in Hindi, Fathers Day Status, Shayari on Fathers Day, Fathers Day Wishes, Hindi Shayari on Fathers Day.



बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती, जो झूक जाए माँ – बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।


परिवार के चेहरे पर ये जो मुस्कान हस्ती है, पिता ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है।


बिन बताए ही वह मेरी हर बात जान जाते है, इतना प्यार करते है मेरे पापा मुझसे, कि मेरी हर बात मान जाते है।


नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, जिद पूरी हो जाती है सब... गर पिता का साथ होता है।


नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों, आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको, लिए गोद में झुलाया हमको, जीवन की हर ख़ुशी से पापा आपने मिलाया हमकों।


जिस दिन लोग कहने लगे... बेटा, बाप जैसा है, वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।


मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब ऊँगलियों से, ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़ कर चलना सिखाया था।


पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा राह में हर राह सुनसान होती है, जिंदगी में पिता का होना जरूरी है, क्योंकि पिता के साथ हर राह आसान होती है।


मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी में फ़िक़र बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन मेरे पापा के प्यार में असर बहुत है।


पापा आप मेरा वो गुरुर है, जिसे कोई भी... कभी भी... नहीं तोड़ सकता।


नींद अपनी भुलाके सुलाया हमको, आँसू अपने गिराके हसाया हमको, गोद में अपने झुलाया हमको, पापा ने जीवन कि हर ख़ुशी से मिलाया हमको।


मेरी दुनिया में इतनी जो ये शौहरत है, यह सब मेरे पिता की बदौलत है।


पिता भी नीम के पेड़ के जैसा होता है, पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।


अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो है, दुनिया की इस भीड़ में… मेरे करीब भी वो है, मेरे पापा की दुआओ से ही तो चलती है ज़िन्दगी मेरी, मेरे खुदा भी वो है और मेरा रकीब भी वो है।


पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा ही है मेरा संसार, खुदा से मेरी बस इतनी सी दुआ है कि, मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।


आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी पापा की आँखे कभी नम नहीं होती।


जलती धूप में आरामदायक छाँव है, पिता... इस भीड़ भरी दुनिया में अपने कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है, मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से, कभी भी उल्टा नहीं पड़ता... पिता वो दांव है।


आंखों के पर्दे हटाकर तो देखो, घर की चारदीवारी में सारा जहां होता है, माँ जमीन होती है, बाप आसमान होता है।


मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदौलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है, पापा मेरे किसी खुदा से कम नही, क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है।


मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा... बस इतनी सी ही मेरी ख्वाहिश है।


वह सारा दिन मेहनत करता है, चार पैसे कमाने को, वह अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है, अपने बच्चों को खुश रखने और उनका दिल बहलाने को।


मेरी जिंदगी के सारे सपने उनकी आंखों में पल रहे थे, मेरे लिए खुशियों का आशियाना वो हर पल बुन रहे थे।


इस दुनिया में बाप का दिल ही एक ऐसी जगह है, जहाँ हर गलती, हर गुनाह माफ़ हो जाता है।


लगे चोट मुझे तो रखना ख्याल, गिरने लगे रास्ते में तो लेना संभाल, जानता हूँ आपकी आँखो में है कुछ सपने, कुछ परिवार के लिए तो कुछ है अपने, पूरा करूंगा हर खाब बस आपसे कहना, पिताजी बस आप मेरे साथ रहना।


आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती, तंगी के आलम में भी... पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।


धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है, हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।


बिता देता है एक उम्र, अपने बच्चों की हर एक आरजू पूरी करने में, फिर बुढ़ापे में उसी बाप  के कई सपने लावारिस हो जाते है।


पापा ने ही तो सिखलाया, हर मुश्किल में बन कर साया, जीवन जीना क्या होता है, जब दुनिया में कोई आया।


प्यारे पापा के प्यार भरे, सीने से जो लग जाते है, सच कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते है।


हँसते है हंसाते है मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते है मेरे पापा, जब मैं रूठ जाती हूँ, तो मनाते है मेरे प्यारे पापा, गुड़िया हूँ मैं पापा की, और मेरे सबसे प्यारे दोस्त है पापा।


मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।


उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना, कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है, न समझना कभी उसकी हरकतों को परेशानियाँ तुम, क्योंकि सिर्फ पिता ही वो सक्स है जिसने तुम्हारे लिए अपने दिल में... एक अलग दुनिया बसाई होती है।


बेमतलब की इस दुनिया में, वो ही हमारी शान है किसी शख्स के वजूद की, पिता ही पहली पहचान है।


नींद अपनी भुला के सुलाया हमको, आंसू अपने गिरा के हास्य हमको, दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को, ज़माने ने बाप कहते है जिसको।


अपने पापा को भला मैं क्या उपहार दूँ, तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं, पापा मेरे है सबसे प्यारे, अपने पापा पर तो मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं।


पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं, ज़िन्दगी में पिता का होना बहुत जरूरी हैं, पिता के साथ से हर राह आसान होती है।


हर लड़की का पहला प्यार होते है उसके पिता, जिंदगी की सभी खुशियों की वजह और जीने का सहारा होते है पिता।


खुशियों से भरा हर पल होता है, जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता है, मिलती है कामयाबी उन को, जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।


कंधे पर झुलाया, प्यार से कंधों पर घुमाया, पापा की बदौलत ही तो... मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।


अगर मैं भटक जाऊं कभी, तो मुझे फिर राह दिखाना, आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी, नहीं है दूजा कोई इस दुनिया में आप से बेहतर चाहने वाला।


Post a Comment