Love Status in Hindi for Girlfriend: दिल की बात शायरी के साथ

Post Content: Love Shayari, Love Shayari in Hindi, Love Quotes, Love Shayari, Sad Shayari, Romantic Shayari, Dard Bhari Shayari, Love Shayari in Hindi, New Shayari, Sher Shayari, Sad Shayari in Hindi, Pyar Bhari Shayari, Very Sad Shayari, Sad Love Shayari, Breakup Shayari, Shayari Status, Beautiful Hindi Love Shayari, Heart Touching Shayari, Shayari on Life, Love Shayari in Hindi for Girlfriend, Love Shayari in Hindi, Emotional Shayari, Romantic Shayari in Hindi, True Love Shayari, Pyar Ki Shayari, Love Status in Hindi for Girlfriend, Sad Shayari Status, Hindi Shayari Collection, Best Love Shayari, Dil Love Shayari, I Love You Shayari, Sad Shayari in Hindi for Girlfriend, Hindi Shayari Love Sad, Romantic Status in Hindi, Romantic Poetry in Hindi, Shayari for Friends, Beautiful Shayari, Love Shayari in Hindi for Boyfriend, Hindi Me Shayari, Sad Poetry in Hindi 2 Lines.
Love Status

Post Content: Love Shayari, Love Shayari in Hindi, Love Quotes, Love Shayari, Sad Shayari, Romantic Shayari, Dard Bhari Shayari, Love Shayari in Hindi, New Shayari, Sher Shayari, Sad Shayari in Hindi, Pyar Bhari Shayari, Very Sad Shayari, Sad Love Shayari, Breakup Shayari, Shayari Status, Beautiful Hindi Love Shayari, Heart Touching Shayari, Shayari on Life, Love Shayari in Hindi for Girlfriend, Love Shayari in Hindi, Emotional Shayari, Romantic Shayari in Hindi, True Love Shayari, Pyar Ki Shayari, Love Status in Hindi for Girlfriend, Sad Shayari Status, Hindi Shayari Collection, Best Love Shayari, Dil Love Shayari, I Love You Shayari, Sad Shayari in Hindi for Girlfriend, Hindi Shayari Love Sad, Romantic Status in Hindi, Romantic Poetry in Hindi, Shayari for Friends, Beautiful Shayari, Love Shayari in Hindi for Boyfriend, Hindi Me Shayari, Sad Poetry in Hindi 2 Lines.


मिलते है आँसू, दर्द, और तन्हाई, मोहब्बत करना जैसे कि खुदकुशी हो यारो।


सफ़र ख़ूबसूरत है तुम्हारे साथ, मंज़िल की अभी बात नहीं करतें।


मुझको समझाया ना करो अब तो हो चुकी मोहब्बत, मशवरा होती तो तुमसे पूछ के करते।


उठा कैमरा और खींच मेरी तस्वीर, टूटे दिल वाले लोग हर रोज नहीं मुस्कुराया करते।


बहुत अजीब है ये बंदिशें मोहब्बत की, कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है, और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।


उस जैसा मोती पूरे समुंद्र में नही है, वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है, किस्मत का लिखा तो मिल ही जाएगा मेरे ख़ुदा, वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है।


ज़िंदगी में हर शख्स किसी न किसी के लिए खास जरूर होता है, पर ये ज़रूरी नहीं कि वो हमेशा उसके पास होता है।


वक्त अगर बुरा हो तो धैर्य रखना, मेहनत करना, और वक्त अगर अच्छा हो तो जरूरतमंद की मदद करना।


किसी के नजदीक हद से ज्यादा भी ना जाना, क्योंकि वो शख्स तो आपको आसानी से छोड़ देगा… पर उसकी यादें इतनी आसानी से कभी नहीं।


उलझना मत... उलझनो से सिर्फ जान जाएगी, मोहब्बत से मनाना, अगर सच्ची होगी मोहब्बत तो मान जाएगी।


ऐ मेरे खुदा... एक आईना ऐसा भी बना दे, जो इंसान की सूरत नहीं... सीरत दिखा दे।


तुम जब आ जाती हो मेरे सपनों में, तुम्हारा चेहरा मेरी आंखों में बस जाता है, सोचता हूं जब तुमसे बात करने को, कमबख्त सपना ही बीच में टूट जाता है।


ऐसे ना मुझे तुम देखो की मदहोश हो जाऊं, फिर ऐसे ना मुझे संभालो की फिर संभलना ही भूल जाऊ।


इस जमाने के कारोबारोंका सलीका थोड़ा अजीब है, गलती क्या है से ज्यादा गलत कौन हैं पर चर्चा अधिक है।


हसरते ज्यादा रखने से पूरी नही होती, केह देने से हर बात सच्ची नही होती, तोड़ देने से रिश्तों कि डोर नीव कमजोर नही होती, अपनों को अपनी हर बात समझाकर बतानी जरूरी नही होती।


कुछ सवालों की बरसात मुझे बेमौसम भिगाये जा रही थी, डूब ही जाती मैं, तुमने थाम कर मेरी हथेली अगर जबाबों की बौछार ना कि होती।


मैं आजकल कहीं खोई खोई सी रहती हूँ, जैसे कोई पहेली हूँ उलझी-उलझी सी रहती हूँ।


पीतल की बालियों में बेटी ब्याह दी, बाप मज़दूर था सोने की खान में।


ए मौत, आ लगा ले गले, ये अधमरा होके जीना नहीं मुझे।


काश दुनिया की हर बुरी दुआ मुझे लगे, बेमौत मर जाऊ उसे भनक तक ना लगे।


अक्सर जिद्द को पकड़े रहने से, हाथ और साथ दोनों छूट जाते है।


मेरे इज़हार पर कुछ इस तरह हाँ कहा उसने, बात करते करते मेरी मां को मां कहा उसने।


बादलों का गुनाह नहीं कि वो बरस गए, दिल को हल्का करने का हक तो सबको है।


बेशक यादें उनकी ही आनी चाहिए जो याद आने के काबिल हों, उनकी नहीं जो तुम्हारी बर्बादी में शामिल हों।


कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं, जाने किस-किस का हौसला हूँ मैं।


तुमसे इश्क़ क्या हुआ, मूझे बेचैनी भी रास आने लगीं मुझे।


तुम्हारे इश्क़ का बुखार कुछ ऐसे सिर चढ़ा है, कि चारों तरफ सिर्फ तुम और तुम ही नजर आते हो।


हर रिश्ता गुलाब की तरह होता है, कभी महकता है, तो कभी चुभता है।


सुनो कि तबियत ठीक नहीं है, सुनो कि पूछो कैसा हूँ मैं… सुनो कि गुस्सा झूंट-मूट है, सुनो कि पहले जैसा हूँ मैं।


दिल के बैंक में एक ही अकाउंट खोला जाता है, जिसे कोई गिन ना सके, इश्क़ का अमाउंट बोला जाता है।


जरूरी नहीं हर रिश्ता... लड़ाई-झगड़े से खत्म हो… कुछ रिश्तें किसी की... खुशी के लिए भी खत्म करने पडते है।


किसी को बांध के रखना फितरत नही है मेरी, मैं मोहब्बत का धागा हूँ मजबूरी की ज़ंजीर नही।


कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी, अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता।


मैं उसकी दुआ से डर गया हूँ साहब, वो कह रही थी तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जाएगी।


तेरी यादों के साथ अश्कों की बारिश होती है,और, भीग जाती है पलकें, हाथ की लकीरों में तेरा नाम ढूंढते-ढूंढते।


तकदीर को कुछ इस तरह अपनाया है मैंने, जो नहीं था तकदीर में, उसे भी बेपनाह चाहा है मैंने।


क्या कहूं तुझसे, कैसे तेरा जुर्म गीनाऊ, तुमसे जुदा हुआ जब से, मुस्कुरा भी नहीं पाता।


कौन है जिसमें कमी नहीं है, आसमां के पास भी तो ज़मीं नहीं है।


मुमकिन नहीं मेरे इश्क़ की गहराई को मापना, तुम्हारी हसरत को अपना जुनून बनाया है मैंने।


अब मैं जीत भी जाऊँ तो दिल खुश नहीं होगा, मैंने जिस शख्स को हारा है वो अनमोल बहुत था।


तुम जब भी आना बेझिझक मेरे पास आना, मुझे तुमसे कोई कायनात नही बस तुम चाहिए।


बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है।


ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया।


दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी, निगरानी मे सारा शहर लग गया।


तेरे फैसले पर सवाल ना उठाऊँ, यही मेरा इश्क़ है, तुझे हर पल खुश देखना चाहूं, यही मेरा इश्क है।


नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझे, अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी सिर्फ मेरे देखे।


मैं ये नहीं चाहता कि मैं ज्यादा जियूं, बल्कि ये चाहता हूं कि जितना भी जियूं, अपनों के साथ रह कर जियूं।


तुझे खोने का डर मुझे बहुत है, लेकिन अगर तू सच में मेरा है तो ये डर कैसा है, जा छोड़ दिया इस डर को, तू अगर मेरा है तो मेरे पास ही रह।


कुछ दिनों से मेरा ऑनलाइन आना इतना कम हो गया, कि लोगों ने सोच लिया मुझे कोरोना हो गया।


हर दिन खड़ी रहती हैं दरवाज़े पर, जरूरतें तारीख नहीं देखती।


मैं कैसा हूँ ये कोई नही जानता, मैं कैसा नहीँ हूँ ये शहर का हर शख्स बता सकता है।


मुझे मालूम नहीं है उनसे मोहब्बत हुई कैसे, बस इतना मालूम है कि वो मिल गए तो ज़िंदगी जन्नत बन गई।


महसूस होते हो रूह में... पर नजर नहीं आते, दर्जा तुम्हारा यकीनन... "खुदा" का हो चला है।


बिना जिस्म को छुए, कोई रूह से लिपट जाए, वो इश्क है।


जगह देनी है तो अपनी "रूह" में दे, यूँ "दिलों" में तो बहुतो के बसते है हम।


एक मिनट लगता है, रिश्तों का मजाक उड़ाने में, और सारी उम्र बीत जाती है, एक रिश्ते को बनाने में।


अपनी जिंदगी पर बस इतना लिख पाया हूं, बहुत कमजोर रिश्ते थे बहुत मजबूत लोगों से।


कोई टूटे तो उसे मनाना सीखो, कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो, रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से, बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो।


तुम्हारी एक आहट से ही दिल की धड़कने बढ़ जाती है, अगर तुम सामने आ गई... तो न जाने क्या होगा मेरा।


जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, हासिल उन्हें होती है सफलता, जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।


हमारा हक तो नही है फिर भी ये तुमसे कहते है, हमारी जिन्दगी ले लो मगर उदास मत रहा करो।


जितना दूर जाने की सोचता हूं ना तुझसे, ये कमबख्त मोहब्बत उतना ही तेरे करीब ले आती है मुझे।


शक भी लाजमी है इश्क में हुजूर, हक और मोहब्बत दोनों का पता देता है।


तुझे शिकायत है… कि मुझे बदल दिया है वक़्त ने, कभी खुद से भी तो सवाल कर... क्या तू वही है।


रोया नहीं रुलाया गया हूं, बनाके पसंद ठुकराया गया हूं।


सिसकते हुए हाथ छुड़ाना पड़ता है, कुछ रिश्ते तक़दीर में नहीं होती।


नजरों ही नजरों में अनकही बात हो जाती है, तेरा ख्याल आते ही चेहरे पे मुस्कान आ जाती है, इस वक्त नहीं मिल सकते तो क्या हुआ, तुमसे तो सपनों में ही मुलाकात हो जाती है।


आंसू... मुस्कान से ज्यादा स्पेशल होते है, क्योंकि मुस्कान तो सबके लिए होती है, लेकिन आंसू सिर्फ एक के लिए जिसे हम खोना नहीं चाहते।


जब तुम नहीं समझे, तो मैंने खुद को कितना समझाया, ये तुम कभी नहीं समझोगे।


खुफिया बने रहने का अपना अलग ही मजा है, चाहने वालों के लिए ये एक खूबसूरत सजा से कम है क्या।


उफ्फ... ये खूबसूरत आंखें हसीन चेहरा, पड़ेगा इसका असर मेरे दिल पे गहरा।


मैं भी देखूंगा आसमान से उतरा वो फरिश्ता, वक़्त मिला तो तुम्हारे शौहर से मुलाकात करुंगा।


कोई जाकर बोल दो उसके पति से शादी से कुछ नही होता… वो आज भी मेरी है।


अगर दुनिया की सारी खुशियां मेरे पास हो, पर तुम ना हो तो सब फीका है, पर अगर तुम साथ हो तो फिर सब कुछ की जरूरत ही क्या है।


सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं, परवाह से ज़ाहिर होती है।


जिन्दगी में हारना गलत नहीं है बल्कि हार मान कर चुपचाप बैठ जाना गलत है।


अगर इज्जत खोने का डर हो तो मोहब्बत करना बंद कर दो, इश्क़ की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे।


टूटने का मतलब हमेशा खत्म होना नहीं होता, कभी कभी टूटना, ज़िंदगी का आगाज़ होता है।


तुम्हारी बातें हर वक़्त याद आती है, पर पता नही तुम्हे क्यूँ अपने साथ नही लाती है।


ये तड़प कैसी है, ये बैचैनी कैसी है, पिया मिलन की मोहे लत ये कैसी लागी है।


अल्फाज तय करते है फैसले किरदारो के, उतरना दिल में है या दिल से उतरना है।


यही ख्वाहिश थी हमेशा मुझें इतना तो जाने तू, जो अग़र रूठ जाऊँ कभी तो मनाकर ही माने तू।


मेरी नजर के सामने आप नहीं तो क्या हुआ, पलके बंद करते ही आप और सिर्फ आप ही हो।


बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है तुमसे, तुम आना एक पूरी ज़िंदगी लेकर।


रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी, रह जाओगे जब तन्हा… बहुत काम आयेंगे हम।


हम रोज उदास होते है और शाम गुजर जाती है, किसी रोज शाम उदास होगी और हम गुजर जायेंगे।


बहक जाने देँ मुझे मेरे यार की मोहब्बत में, ये वो नशा है जो मेरे सर से कभी उतरता नहीं।


एक तेरी खामोशी ही जला देती है, इस पागल दिल को, बाकी सब बात अच्छी है तेरी तस्वीर में।


इश्क़ के गणित में कमजोर निकले हम, जोड़ तो लिए थे घटाना नहीं आया।


बहुत लम्बी खामोशी से गुज़रा हूँ मैं, किसी से कुछ कहने की कोशिश में।


हमारे हाथों से निकला वो शख्स, किसी के बिस्तर पर जा गिरा।


आख़िर क्या गुज़री होगी उसके दिल पर, जब ना-पसंद शख्स ने उसका घूंघट उठाया होगा।


मुझे ढूँढने की कोशिश अब न करना कभी, तुमने रास्ते बदले तो मैंने सफ़र ही छोड़ दिया।


जो टूट कर भी मुस्कुरा दे, वो बेशर्म हूँ मैं।


ज़मीं पे आ गए आँखों से टूट कर आँसू, बुरी ख़बर है फ़रिश्ते ख़ताएँ करने लगे है।


मुझे उसकी आवाज़ का मरहम चाहिए, कोई कहो न उससे की मेरा नाम पुकारे।


मुझको चाहते तुम अगर तो पा ही लेते मुझको, मुझको हर रोज़ परख कर गवाया तुमने।


सुना है जब वो मायूस होते हैं तो हमें बहुत याद करते है, तू ही बता ऐ खुदा अब दुआ उनकी खुशी की करुँ या मायूसी की।


जुनून था किसी के दिल मे जिंदा रहने का, नतीजा ये निकला कि हम अपने अंदर ही मर गए।


किसी दिन हाथ धो बैठोगे हमसे, तुम्हें चस्का बहुत है बेरुखी से पेश आने का।


कैसे सो पाती वो आँखे, जिनमे जाग रहा हो कोई।


अक्सर पूछते है लोग मुझसे बिछड़ने की वजह, मैं खुद की कमी बताकर तेरी इज़्ज़त बढ़ा देता हूँ।


तुमने देखा ही क्या है अभी मोहब्बत में, मैंने खुद को अपने पर हँसते देखा है।


तेरा बदला मैं अब दूसरों से लेता हूँ, जो मुझे चाहता है मैं उसे छोड़ देता हूँ।


हमें अहमियत तक न दी उन्होंने, जिनके लिए हम जान तक दे रहे थे।


हमे तो इंतजार करने से मतलब है, मसला तुम्हारा है तुम मिलो या ना मिलो।


जिनकी आप कदर नहीं कर रहे ना, यकीन मानो कुछ लोग उनको दुआओ में मांग रहे है।


न जाने क्या मजबूरी है उनकी, मुझे देखकर नजरें झुका लेती है, कभी देखने को तरसती थी, अब न जाने क्यों दिल की बात दिल में दबा लेती है।


ख्वाइश थी की वो मुझे याद करे मेरी तरह, ख्वाहिश थी… ख्वाहिश ही रह गई।


यूँ दवा लेने से तेरी हिचकियाँ नहीं थमने वाली, इलाज चाहिए तो मेरी मौत की दुआ किया कर।


जरूरत होगी तो फिर याद कर लेंगे वो मुझे, खुशियों में अक्सर हमारी याद नहीं आती उन्हें।


अपने ख्यालों में रुला दिया है तुझे, अब सुकूँ से जियूँगा… भुला दिया है तुझे।


खुल जाएंगे रास्ते तू रुकावट से लड़ तो सही, हासिल होगी तुझे भी मोहब्बत तेरी, तू उसे पाने की जिद पर अड़ तो सही।


तलब उठती है बार बार तेरे दीदार की, ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गये।


किसी की झूठी तारीफ के पुल बांधने से बेहतर है कि उसके अंदर छिपी खामियों के बारे में बता कर उसे सुधारने के लिए कहना।


कौन कहता है वक्त बहुत तेज है, तुम कभी किसी का इंतजार तो करके देखों।


नहीं है हम इतने हसीन की हर किसी के दिल में बस जाए, पर जिसके साथ चल पड़े जिन्दगी उसी के नाम कर देते है।


लब तेरे नूर का झरना मेरी प्यास पुरानी, मैंने आँखों से पिया है तेरे इश्क का पानी।


ख्वाइशों को जरुरतों से सीखना चाहिए, पूरा होने के लिए ज़िद में रहना चाहिए।


इस रोजमर्रा की भागदौड़ में खुद को, इतना भी मसरूफ ना रखना कि, लोग तुम्हारा नाम गुमशुदा में लिख दें।


सारे रिश्ते अभी भी कायम है, बात का क्या अब नहीं होती।


अपने हिस्से में तड़प थोड़ी ज्यादा आई, कम तो उसने भी नहीं की थी मोहब्बत मुझसे।


बनती है कायनात तो मर्जी उसी की है, होती है जो ये खाक़ करामात उसकी है।


एक दुआ ये है कि तुम्हारे दिल को सुकूँ मिले, एक ख्वाहिश ये कि हमारे सिवा कहीं और न मिले।


‎वो कहते थे कि रोने से नहीं बदलते किसी के नसीब, बस उनकी इसी तसल्ली ने ज़िन्दगी भर रोने ना दिया।


जिसे तुम कभी पा नही सकते, उसे तुम कभी खो भी नही सकते, तो मेरी जान, सोचो तुम मेरे दिल में कितने सुरक्षित हो।


दुनिया की हर ताक़त भी अगर हमें मिलाने से मुकर जाए, फिर भी हम तुम्हें चाहते थे, चाहते हैं, चाहते रहेंगे।


मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा, वो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूँ हारा।


शायद फिर कभी तुझे देखना नसीब ना हो मुझे, थोड़ा रुक जा, अपने जहन में उतार लेने दे तुझे।


डर ये नहीं कि वो चली जाएगी, डर ये है कि मुझे किसी और का नहीं होना।


लोग पूछते है वजह तेरे मेरे करीब होने की, बता दे उनको मैं इश्क हूँ और तू ज़िन्दगी मेरी।



Post a Comment